Edited by: संजीव कुमार|नवभारत टाइम्स•
नई दिल्ली: नमो भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए सराय काले खां स्टेशन को तेजी से तैयार किया जा रहा है। स्टेशन पर अलग-अलग पॉइंट पर चल रहा फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में है। बहुत जल्द दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनें दौड़ेंगी। एनसी आरटीसी का कहना है कि पूरा कॉरिडोर इसी साल पूरा होना है। फिलहाल मेरठ से न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच नमों भारत ट्रेन चल रही है।
केवल 4.5 किलोमीटर का हिस्सा बचा हुआ
अब बस न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच का करीब 4.5 किलोमीटर का हिस्सा बचा हुआ है। दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है। सराय काले खां स्टेशन तैयार होने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद, साहिबाबाद, मुरादनगर और मोदी नगर के बाद सीधे मेरठ जाने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।
मेरठ जाने के लिए बस में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के
लोगों को मेरठ जाने के लिए रोडवेज बसों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सराय काले खां स्टेशन से चलने वाली नमो भारत ट्रेन उन्हे 45-50 मिनट मे मेरठ तक पहुंचा देगी। रोडवेज बसों के मुकाबले नमो भारत ट्रेन से सफर करने पर न केवल समय की बचत होगी, बल्कि भीषण गर्मी और जगह जगह मिलने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा। स्टेशन पर चल रहा फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में सराय काले खां स्टेशन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का शुरुआती स्टेशन है।
12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट की सुविधा
इस 215 मीटर लंबे, 50 मीटर चौड़े और 15 मीटर ऊंचे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट के साथ प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) का इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। स्टेशन के पांच एंट्री एग्जिट की फिनिशिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इन सभी एंट्री एग्जिट पर एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगाई जा चुकी है। एनसीआरटीसी ने दोनों स्टेशनों को जोडने के लिए 280 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाया है।
लेखक के बारे मेंसंजीव कुमारसंजीव कुमार,बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। डिजिटल मीडिया में 5 साल से अधिक का अनुभव है। वो लोकल से लेकर नेशनल और करंट अफेयर्स को कवर करते हैं। नवभारत टाइम्स ज्वॉइन करने से पहले जागरण न्यू मीडिया,वन इंडिया और अमर उजाला जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं।… और पढ़ें