पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियों की नजर युवा वोटर को अपने पाले में करने को लेकर लगी हुई है। तेजस्वी यादव हों या प्रशांत किशोर, दोनों नेता बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने के वादे कर रहे हैं। इस बीच चुनावी साल में बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार की दिशा में एक बड़ा तोहफा दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 4000 से 6000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। साथ ही अगर वे अपने जिले या राज्य से बाहर इंटर्नशिप करते हैं, तो उन्हें आवास और भोजन के लिए अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इंटर्नशिप करने वाले 12वीं पास युवाओं को 4000 प्रतिमाह, आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को 5000 रुपये प्रतिमाह और ग्रेजुएट युवाओं को 6000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
अगर कोई छात्र दूसरे जिले में इंटर्नशिप करता है, तो उसे तीन महीने तक 2000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त मिलेगा। बिहार से बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त दिए जाएंगे।
Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य योजना और कलाकारों को पेंशन, बिहार कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्ताव पास
योजना के तहत राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें उद्योग जगत के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5000 युवाओं को इसका लाभ मिलेगा, जबकि अगले पांच वर्षों में एक लाख छात्रों को योजना से जोड़ा जाएगा। यह योजना 18 से 28 वर्ष के युवाओं के लिए है।
लेखक के बारे मेंसुधेंद्र प्रताप सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में लोकल न्यूज पेपर अग्रभारत से सफर की शुरुआत की। यहां से कारवां बढ़ता हुआ कल्पतरू एक्सप्रेस, हिंदुस्तान न्यूज पेपर, न्यूज18 होते हुए एनबीटी.कॉम में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।… और पढ़ें