Sure! Please provide the original headline, and I’ll revise it for you

IO_AdminUncategorized7 hours ago2 Views

Curated by: विवेक सिंह|नवभारतटाइम्स.कॉम

वॉशिंगटन में अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का जश्न के दौरान बी-2 बमवर्षक विमानों ने वॉइट हाउस के ऊपर फ्लाई-पास्ट किया। बी-2 बॉम्बर ने पिछले महीने ईरान के परमाणु ठिकानों पर तबाही मचाई थी। वॉइट हाउस के कार्यक्रम में ईरान पर बमबारी करने वाले पायलट भी शामिल थे।

Us Independence day b2 bomber
अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर बी-2 बॉम्बर की वॉइट हाउस के ऊपर उड़ान (फोटो- एपी)

वॉशिंगटन: ईरान के परमाणु स्थलों को तबाह करने वाले अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने एक बार फिर अपनी झलक दिखाई है। मौका था वॉइट हाउस में अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के जश्न का, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर करने के चलते डबल हो गया। शुक्रवार 4 जुलाई को बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद जब ट्रंप वॉइट हाउस की बालकनी से बाहर आए तो ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने वाले बी-2 बमवर्षक विमानों ने फ्लाई-पास्ट किया। उनके साथ एफ-35 और एफ-22 लड़ाकू विमान भी वॉइट हाउस के ऊपर से गुजरे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इस मौके पर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी नजर आईं।

बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका जीत रहा है, ऐसा जैसे पहले कभी नहीं जीता।’ उनके साथ वॉइट हाउस में रिपब्लिकन सांसद में भी मौजूद थे, जिन्होंने एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में बिल को पारित कराने में मदद की। इस बिल का पास होकर कानून में बदलना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की एक और बड़ी जीत है, जिसने उनकी सत्ता और पार्टी दोनों पर पकड़ को मजबूत किया है।

ईरान पर बी-2 बॉम्बर ने बरसाए थे बम

ट्रंप की हाल की सफलताओं में इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम भी शामिल है, जो तेहरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले के बाद हुआ था। इस हमले में अमेरिका के बी-2 बमवर्षक विमानों की अहम भूमिका थी। ट्रंप प्रशासन ने बताया था कि बी-2 बमवर्षक विमानों ने महाशक्तिशाली GBU-57 बंकर बस्टर बमों को ईरान के तीन परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर गिराया था।

ईरान पर बमबारी करने वाले पायलट जश्न में शामिल

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म कर दिया था। हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग की खुफिया रिपोर्ट में इसे लेकर आशंका जताई गई थी और कहा गया कि संभवतः ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, बल्कि कुछ महीने पीछे चला गया है। ट्रंप ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। शुक्रवार को वॉइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों में ईरान पर बमबारी करने वाले पायल भी शामिल थे।

विवेक सिंह

लेखक के बारे मेंविवेक सिंहउत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद से ताल्लुक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद अमर उजाला डिजिटल के साथ करियर की शुरुआत की. अमर उजाला के बाद न्यूज 18 यूपी/उत्तराखंड, आवाज न्यूज वीडियो एप, वन इंडिया और एबीपी न्यूज डिजिटल में काम किया. वर्तमान में नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में इंटरनेशनल डेस्क पर कार्यरत हूं. देश की राजनीति पर भी लिखने में रुचि है.… और पढ़ें

Read More

0 Votes: 0 Upvotes, 0 Downvotes (0 Points)

Leave a reply

Recent Comments

No comments to show.

Stay Informed With the Latest & Most Important News

I consent to receive newsletter via email. For further information, please review our Privacy Policy

Advertisement

Loading Next Post...
Follow
Sign In/Sign Up Sidebar Search Trending 0 Cart
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...

Cart
Cart updating

ShopYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.